सौरभ सिन्हा बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया विभाग के चेयरमैन मनोनीत

पटना । बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया विभाग के पद पर बिहार रिसर्च विभाग के सचिव सौरभ सिन्हा को चेयरमैन मनोनीत किया गया। इस बाबत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव ( संगठन) केसी वेणुगोपाल ने एक पत्र जारी करते हुए यह जानकारी दी है। सोशल मीडिया विभाग के चेयरमैन के रूप में मनोनयन के बाद सौरभ सिन्हा ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह कांग्रेस ही है जिसने मेरे जैसे एक साधारण कार्यकर्ता को ये जिम्मेदारी सौंपी।

इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनियां गांधी, राहुल गांधी जी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल, बिहार कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी भक्त चरण दास, बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा, सोशल मीडिया विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन रोहण गुप्ता, राष्ट्रीय समन्वयक व सोशल मीडिया विभाग और बिहार प्रभारी प्रणव वचछारजानी और बिहार रिसर्च विभाग के चेयरमैन श्री आनंद माधव का आभार जताता हूं।

इसके अलावा उन सभी धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मुझे इस पद लायक समझ मेरी वकालत की। उन्होंने कहा कि जो मुझे जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे पूरी लगन, निष्ठा व आत्मविश्वास से पार्टी की सेवा करुंगा व मेरी प्रयास रहेगा कि मैं सभी की उम्मीदों पर खरा उतरुं।

सौरभ सिन्हा के मनोनयन पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती अमिता भूषण, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. समीर कुमार सिंह, श्याम सुंदर सिंह धीरज, विधान परिषद सदस्य प्रेम चंद्र मिश्रा, रिसर्च विभाग के चेयरमैन आनन्द माधव, मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौर, कांग्रेस नेत्री जया मिश्र आदि ने खुशी जताते हुए सौरभ सिन्हा को बधाई दी।

 

About Post Author

You may have missed