सरस्वती पूजा 2024 : जबरन चंदा लेने वाले जाएंगे जेल, हॉस्टल पर भी पुलिस की नजर

पटना। राजधानी पटना में सरस्वती पूजा पर पिछले कई वर्षों से भव्य तरीके से मनाया जाता रहा है। वही इस बार भी इसको लेकर युवा वर्गों के बीच काफी उत्साह है। वही जिला प्रशाशन भी इसको लेकर कमर कस ली है। पटना पुलिस ने कहा की जबरन चंदा वसूली करने वालों के खिलाफ शिकायत मिली तो केस दर्ज किया जाएगा। DIG सह SSP राजीव मिश्रा ने पटना जिले के सभी थानेदारों को इस बाबत निर्देश दिया है कि जबरन चंदा वूसली पर वे नजर रखें। अगर कहीं भी ऐसी शिकायत मिलती है तो तुरंत कार्रवाई करें। हाल के दिनों में महेंद्रू, बाजार समिति समेत अन्य इलाकों में हॉस्टल के छात्रों ने दुकानदारों से जबरन चंदा वसूली की कोशिश की थी। वही इसकी शिकायत दुकानदारों ने पीरबहोर सहित अन्य थानों में की। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। राजधानी में पहले भी जबरन चंदा वसूली के मामले सामने आये हैं। वही चंदा नहीं देने वाले दुकानदारों को निशाने पर लिया जाता है। वहीं, दूसरी ओर सरस्वती पूजा व विसर्जन के लिए पटना पुलिस अलर्ट मोड में है। वही मूर्ति विसर्जन के दौरान राजधानी में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती होगी। वही सेंट्रल रैफ के जवानों को भी तैनात किया जाएगा।

About Post Author

You may have missed