विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा कल, मूर्तियों की खरीदारी के लिए सजे बाज़ार

पटना। हर तरफ सरस्वती पूजा और गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरो पर है। ऐसे में पटना का पूरा मार्केट मां शारदे की मूर्तियों से सजा हुआ है। मार्केट में मिट्टी की मूर्तियां से ज्यादा पीओपी की मूर्तियां डिमांड में है। शुरू से मिट्टी की मूर्तियों का पूजा कर लोग मां शारदे का दिन मनाया करते थे, लेकिन आज के समय में प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी मूर्तियों का डिमांड कस्टमर्स के बीच बढ़ती जा रही है। मूर्तियों को खरीदने आए कस्टमर ने बताया कि ये मूर्तियां उनको आसानी से मिल जाती है और इन्हें मार्केट से घर ले जाने में कोई परेशानी नहीं होती है। इसके साथ ही ये घर ले जाने में टूटता भी नही है। पीओपी से बनी मूर्तियां काफी आकर्षित और सुंदर सजावट के साथ मार्केट में उपलब्ध रहती है। सरस्वती मां की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार सम्राट ने बताया कि यह मूर्तियां मिट्टी से ज्यादा किफायती दामों पर वह उपलब्ध करवाते हैं। पीओपी से बनने के कारण जब इन्हें दुकान से घर ले जाया जाता है तो यह मूर्तियां खंडित नहीं होती है। इसके बाद यह लोगों के बीच काफी डिमांडिंग हो रही है। मिट्टी की मूर्तियों की तरह इसे बनाने और सुखाने में ज्यादा समय नहीं लगता। इसे बनाने के लिए जो मटेरियल होता है वह छपरा से लाते हैं। वही मूर्तिकार ने बताया किए मूर्तियां काफी कम दामों पर वो कस्टमर के लिए उपलब्ध कराते हैं। उनके पास 100 से लेकर हजार रुपए की 3 फीट की मूर्तियां उपलब्ध है। वही मिट्टी की जो बड़ी मूर्तियां होती है वह 5000 से 7000 तक मिलती है। इसके साथ ही वह कस्टमर के डिमांड पर कस्टमाइज मूर्तियों का भी निर्माण करते हैं।

About Post Author

You may have missed