बाढ़ में शराब तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़, पांच गिरफ्तार

बाढ़। थाना क्षेत्र के शहरी हॉल्ट के पास बाढ़ थाना के गश्ती दल द्वारा शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। ट्रेन से शराब लाने वाले तस्करों को देखकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो शराब तस्करों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की।
इस मुठभेड़ के दौरान शराब तस्करों की ओर से चार राउंड फायरिंग की गई। वहीं पुलिस ने 2 राउंड गोली चलाई। बाढ़ थानाध्यक्ष संजीत कुमार सिंह द्वारा एक राउंड और गोरखा जवान द्वारा एक राउंड फायरिंग की गई है। हालांकि मुठभेड़ में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। इस दौरान पांच लोगों को शराब तस्करी और पुलिस पर फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है। उनके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है।

गिरफ्तार शराब तस्करों के पास से पुलिस ने दो हथियार, गोलियां और खोखा बरामद किया है। समाचार लिखे जाने तक सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस कार्रवाई में बाढ़ थानाध्यक्ष संजीत कुमार, एनटीपीसी थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह के अलावा गोरखा जवान शामिल थे।

About Post Author

You may have missed