RJD ने मनायी संत गाडगे बाबा की 65वीं पुण्यतिथि

पटना। राजद कार्यालय में महान संत गाडगे महाराज की 65वीं पुण्यतिथि प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई एवं उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया। राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संत गाडगे महाराज महान समाज सुधारक थे।
इस मौके पर उदय नारायण चौधरी, वृषिण पटेल, विरेन्द्र कुशवाहा, पूर्व सांसद राजनीति प्रसाद, विधान पार्षद प्रो. रामबली सिंह चन्द्रवंशी, विधायक रणविजय साहू, मंजू अग्रवाल, संजय गुप्ता, भीम कुमार सिंह, पूर्व विधायक केदार प्रसाद, एजाज अहमद, चन्देश्वर प्रसाद सिंह, मदन शर्मा, फैयाज आलम कमाल, डॉ. उर्मिला ठाकुुर, उमेश पंडित, सुबोध कुमार यादव, गगन कुमार, कुमर राय, डॉ. विनोद प्रसाद, राजेश यादव, सुरेश यादव, अरूण कुमार यादव, रतन कुमार यादव, सुमन कुमार मल्लिक, उपेन्द्र चन्द्रवंशी, अमित पटेल, मुन्नी देवी रजक समेत कई नेताओं ने संत बाबा गाडगे के चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
