सनसनीखेज तीन कटे सिर बरामदगी मामले मे हत्या की प्राथमिकी दर्ज।

फतुहा। बीते शुक्रवार को निशिबूचक गांव के पास फोरलेन के किनारे खेत से मिले तीन कटे हुए मानव सिर के मामले मे पुलिस ने कांड संख्या  371/19 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है। यह प्राथमिकी अज्ञात के खिलाफ धारा  302 व धारा  201 के तहत दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष मनीष कुमार की माने तो यदि अपराधी तीनो की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के उदेश्य से इस तरह की की कार्य किया है तो सबसे पहले मृतको की पहचान जरुरी है। उनके अनुसार मृतको की पहचान की कवायद शुरु कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले मे पुलिस कई बिन्दुओं को केन्द्र मे रखकर गंभीरता से जांच की जा रही है ताकि मामले की खुलासा मेें कोई कड़ी छुट नही जाए। उन्होंने मेडिकल छात्रो द्वारा मानव अंग की पढ़ाई वाली बात से भी सहमति जताते हुए बताया कि इस तथ्य को भी जांच के केंद्र मे रखकर तहकीकात की जा रही है। वहीं एफसीएल का रिपोर्ट आने पर भी इस मामले मे कई खुलासे हो सकते है। विदित हो कि बीते शुक्रवार की सुबह ग्रामीणो की सूचना पर पुलिस ने निशिबूचक गांव के पास फोरलेन के किनारे खेत से तीन कटे हुए मानव सिर बरामद किया था जिसमे एक महिला का भी सिर बताया जा रहा है। कटे हुए मानव सिर के नाक कान को किसी तेज धारदार हथियार से काटा गया था। सबसे अहम बात यह कि एक सिर के ऊपर अंग्रेजी मे ए एन पी लिखा हुआ था जिसकी गुत्थी पुलिस अभी तक सुलझा नही पायी है। फिलवक्त पुलिस इसके आगे कुछ भी बताने को तैयार नही है।

About Post Author

You may have missed