PATNA : पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने समाधान यात्रा के समीक्षात्मक बैठक में CM नीतीश को कई समस्याओं से जुड़ी लिस्ट थमाया

पटना। पटना में मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा के समीक्षात्मक बैठक में पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के सांसद रामकृपाल यादव ने पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र की कई प्रमुख मांगों से संबंधित लिस्ट मुख्यमंत्री को देते हुए जल्द समाधान की मांग कर दी है। बता दें कि इसमें पटना एम्स रोड में जलजमाव की समस्या समेत अनीसाबाद फुलवारी शरीफ नेशनल हाईवे 98 पर लगने वाले भीषण जाम, पटना बक्सर फोर लेन के जल्द निर्माण कराने समेत कई मांगे शामिल हैं। सांसद रामकृपाल यादव ने बताया कि पटना बक्सर फोर लेन का फुलवारीशरीफ इलाके में जल्द निर्माण कार्य शुरू कराए जाने से अनीसाबाद से फुलवारीशरीफ नेशनल हाईवे 98 पर लगने वाला भीषण जाम से निजात मिल सकती है। वही इसके अलावा पटना एम्स के पास संप हाउस का निर्माण का काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है। इसके शुरू होने से एम्स रोड में सालों भर लगने वाले जलजमाव से लोगों को निजात मिल सकती है। इसके अलावा कई मांगे हैं जिनको उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष रखा है जिनमें मसौढ़ी में तरेगना रेलवे गुमटी पर आरओबी हेतु स्वीकृत अलाइनमेंट के अप्रोच पथ के लिए राशि का आवंटन, मसौढ़ी अनुमंडल के धनरूआ प्रखंड के डेवां और दरियापुर के बीच दरधा नदी पर पुल का निर्माण, बिक्रम में ट्रॉमा सेंटर के निर्माण हेतु राशि का आवंटन, नौबतपुर लख पर लगने वाली भीषण जाम से छुटकारा दिलाने के लिए एलिवेटेड सड़क का निर्माण कराया जाय, पटना एम्स के विस्तार के लिए अतिरिक्त भूमि का आवंटन, जेपी सेतु से शेरपुर में प्रस्तावित गंगा ब्रिज तक एवम शेरपुर में प्रस्तावित गंगा ब्रिज से मनेर होते हुए बिहटा या कोईलवर तक गंगा पथ का विस्तार, पालीगंज के समदा में पुनपुन नदी पर पुल का निर्माण कार्य, पटना मुख्य कैनाल एवं उससे जुड़ी सभी वितरणियों का पक्कीकरण, पालीगंज के महाबलीपुर में पटना मुख्य कैनाल में सोन नदी से, चैनल 9 में पुनपुन नदी से तथा नौबतपुर में पुनपुन नदी पर लिफ्ट इरिगेशन की योजना का निर्माण कार्य, पालीगंज, मसौढ़ी और दानापुर अनुमंडल में एक एक इनडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य, दानापुर नगर परिषद अंतर्गत 20 फीट या 20 फीट से अधिक चौड़ी सभी सड़कों का शीघ्र निर्माण कराया जाय, दानापुर नगर परिषद अंतर्गत सभी प्रमुख बड़े नालों की स्वीकृति मिल चुकी है, परंतु अभी तक बुडको द्वारा कार्य शुरू नहीं कराया गया है, जल्द कार्य शुरू कराया जाय,पालीगंज बायपास के निर्माण की स्वीकृति शीघ्र प्रदान कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाय, दानापुर प्रखंड के दियारा के तीन पंचायत यथा कासीमचक, पानापुर और मानस को 2017 में सारण पुलिस जिला से जोड़ दिया गया है। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इन तीनों पंचायतों को पुनः पटना पुलिस जिला में पूर्व की तरह जोड़ा जाय आदि प्रमुख मांगे शामिल हैं।

You may have missed