बिहार में शिक्षकों का जल्द ही बढेगा वेतन, नियुक्ति पत्र वितरण समारोह सीएम नीतीश ने की घोषणा

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि जल्द ही शिक्षकों का वेतन बढ़ाया जाएगा। पटना के ज्ञान भवन में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षकों के वेतन को बढ़ाने की घोषणा की है। साथ ही सीएम ने कहा कि जल्द से जल्द शिक्षकों की बहाली भी होगी। वहीं उन्होंने शिक्षकों को मन लगाकर पढ़ाने को भी कहा। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी पर जमकर निशाना भी साधा। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जल्द ही शिक्षकों का वेतन बढ़ाया जाएगा। आजकल कुछ शिक्षक वेतन को लेकर नाराज होते हैं। ऐसे में शिक्षकों से अपील है कि वह सिर्फ पढ़ाने का काम करें। सरकार सभी शिक्षकों के वेतन को बढ़ाने का काम करेगी। सीएम ने कहा कि बिहार सरकार ने 7 हजार करोड़ फंड अलॉट किया है, जल्द से जल्द शिक्षकों की बहाली की जाएगी। वहीं बिहार में प्रजनन दर 2 प्रतिशत लाने का लक्ष्य रखा गया है।
मुझे बोलने से सुशील मोदी को कोई पद मिलता हैं तो हमें बहुत खुशी होगी : नीतीश
वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार दौरे पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम निकलने वाले हैं, ये खबर हो गई है, इसलिए दौरा किया जा रहा है। वैसे उन्हें दो लोगों की बात माननी है, इसलिए ज्यादा बोलने का मतलब नहीं है। इतना ही नहीं सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी नेता सुशील मोदी पर भी जमकर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि हम पर हमला करने से अगर केंद्र सरकार सुशील मोदी को कोई पद दे दे तो हमें बहुत खुशी होगी। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम ने आज साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को 530 लोगों को एक बार फिर से नियुक्ति पत्र दिया है।

About Post Author

You may have missed