देश में अबतक हमारे बैंकों में 14,000 करोड़ रुपये के मूल्य के बराबर दो हज़ार रुपये के नोट हुए जमा : एसबीआई

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने इस बाबत जानकारी दी है कि एक सप्ताह में 2000 रुपये के कितने नोट बैंकों में जमा किए गए हैं। एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने बताया कि अभी तक एसबीआई के सभी ब्रांच और डिपॉजिट मशीन से 2000 रुपये के नोट के 14 हजार करोड़ रुपये जमा किए गए हैं। ये जानकारी दिनेश कुमार खरे ने गांधीनगर में पर एसबीआई की फॉरेन करेंसी बॉन्ड लिस्टिंग सेरमनी में दी। खारा ने बताया कि बैंकों में 14,000 करोड़ रुपये के मूल्य के बराबर 2000 रुपये के नोट जमा किए गए। जबकि बैंकों के सभी ब्रांचों में कुल मिलाकर 3000 करोड़ रुपये नोटबदली किए गए हैं। इस तरह मार्केट में जितने भी 2000 रुपये के नोट हैं, उसका 20 फीसदी एसबीआई के पास आ चुका है। भारतीय रिजर्व बैंक की एनुअल रिपोर्ट के अनुसार 31 मार्च 2022 तक, 2000 रुपये के कुल नोट 214.20 करोड़ नोट चलन में मौजूद हैं। जो कुल नोटों का 1।6 फीसदी है। वहीं, मूल्य के हिसाब से देखें तो 4,28,394 करोड़ रुपये के नोट चलन में जारी हैं।
2000 रुपये के नोट 2016 से चलन में
आरबीआई ने 19 मई को घोषणा की थी कि 2000 रुपये के नोटों को जल्द ही सर्कुलेशन से बाहर कर दिया जाएगा। हालांकि इसके लिए केद्रीय बैंक ने 30 सितबंर तक नोटबदली का समय दिया है। यानी तब तक 2000 रुपये के नोट लीगल टेंडर में बने रहेंगे। नोटबदली की प्रक्रिया 23 मई से शुरू की गई और 30 सितंबर को आज एक सप्ताह हो गया है। 2000 रुपये के नोट मार्केट में 2016 की नोटबंदी के बाद से चलन में आए थे। जब 500 और 1000 रुपये की नोट की जगह सरकार 2000 रुपये के नए नोट चलन में लेकर आई थी। सरकार काले धन पर लगाम कसने के लिए 2000 रुपये के नोट बाजार में लेकर आई थी। लेकिन यह नोट लोगों के बीच लेन- देन में ज्यादा इस्तेमाल न किया गया यानी यह लोगों के बीच कम लोकप्रिय पाया गया।

You may have missed