पटना में ऑटो लिफ्टर गैंग का निशाना बने RPF जवान, ब्लेड से काट पैकेट से 50 हजार निकला

पटना। बिहार में अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। बता दे की आए दिन अपराधी अपराधिक घटना को बहुत ही आसानी से अंजाम देकर फरार हो जा रहे है। वही ताजा मामला राजधानी पटना का है। जहां झारखंड के RPF जवान को ऑटो लिफ्टर गैंग ने लूट लिया है। दरअसल, यह मामला हनुमान मंदिर के पास का है। मिली जानकारी अनुसार, बताया जा रहा है कि झारखंड के RPF जवान कुंदन कुमार फुलवारी खोजा इमली जाने के लिए टेम्पो में बैठे थे। इसी दौरान बेखौफ अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। वही पीड़ित RPF जवान कुंदन कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि वो बुधवार को झारखण्ड से पटना अपनी महिला मित्र से मिलने पहुंचा था। जहाँ पटना जंक्शन महावीर मंदिर से टोटो पर सवार होकर फुलवारी खोजा ईमली के लिए रवाना हुआ था। वही इस दौरान पीड़ित के जींस के अगले पॉकेट में रखे 50 हजार रूपये ब्लेड के काट कर निकाल लिया गया। जिसका पता उसे कुछ दूर आगे जाकर हुआ। वही पीड़ित RPF जवान ने बताया कि टोटो में पहले से 4 लोग सवार थे। जल्दबाजी में उसे टोटो में बैठना पड़ा। वहीं टोटो में बैठ पीड़ित ने अपना बैग पैर के ऊपर रख लिया। वही इसी दौरान ऑटो लिफ्टर गैंग ने उसके पॉकेट को ब्लेड से काट 50 हजार रूपये निकाल लिया। जिसकी जानकारी उसे चितकोहरा पूल के समीप हुआ। बता दें कि झारखण्ड का RPF जवान कुंदन कुमार मूल रुप से नालंदा सिलाव का रहने वाला है। और वह झारखण्ड के RPF जवान के रूप में पदस्थापित है। वही इस घटना के बाद पीड़ित जवान सचिवालय थाना पहुंचा। जहाँ से उसे घटना स्थल की जानकारी देकर कोतवाली थाना भेजा गया। फिलहाल कोतवाली थाना की पुलिस ने मामले की सूचना मिलते ही छानबीन शुरू कर दी है।

About Post Author

You may have missed