जदयू की बैठक में मुख्यमंत्री के क्रियाकलाप व उनके कार्यक्रमों पर चर्चा
एक अक्तूबर को सासाराम में जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में लोगों से भारी संख्या में आने का आह्वान
तिलौथू (रोहतास)। प्रखंड अंतर्गत ठाकुरबाड़ी परिसर में प्रखंड अध्यक्ष अरुण राम की अध्यक्षता में शनिवार को जदयू की प्रखंड बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चलाये जा रहे अनुसूचित जाति के लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी। दूसरी ओर प्रखंड के प्रत्येक गांव तथा टोला में जाकर जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा योजनाओं की जानकारी देने पर भी चर्चा की गयी। वहीं अगले माह एक अक्टूबर को सासाराम के ओझा टाउन हॉल परिसर में होने वाले जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में लोगों से भाग लेने का आह्वान किया गया। बैठक में आयोजन समिति के प्रभारी जदयू प्रदेश प्रवक्ता आनंद कुमार रजक, जदयू महादलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राम प्रवेश राम, जदयू के जिला सचिव संतोष शुक्ला, रामसुंदर रजवार, धीरज मिश्रा, कार्यालय प्रभारी विजय चौधरी, वशिष्ठ राम, रंधीर नटराज, आशुतोष आनंद, मुन्ना कुमार भारती, मनीष राज, काशीनाथ पासवान, चुन्नू पटेल, राजेंद्र राम, विपिन बिहारी सिंह, सुनील कुमार, गुलाब जी, बुटन प्रसाद चंद्रवंशी, अनील पासवान सहित अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।