बेखौफ अपराधियों की खुली चुनौती : पेट्रोल पंप मैनेजर से बाइक सवार बदमाशों ने लूटे पौने 5 लाख रूपये, फायरिंग करते हुए पटना की ओर भागे
घटना के बाद ग्रामीण एसपी, डीएसपी, थानध्यक्ष गुप्तगु करते
फतुहा। बेखौफ अपराधियों ने पटना पुलिस को खुली चुनौती देते हुए बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है। सोमवार को पटना जिले के पुलिस महकमे में उस समय हड़कंप मच गया जब दिनदहाड़े एक बजे नदी थाना क्षेत्र के सबलपुर के एसबीआई शाखा के पास बैंक में जमा करने जा रहे पेट्रोल पंप मैनेजर से बाइक सवार तीन बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर पौने पांच लाख रुपये लूट लिए। घटना से आवाक ग्रामीण जब जुटे तो तीनों बदमाश फायरिंग करते हुए बाइक से पटना की ओर भाग निकलने में सफल रहे। हालांकि ग्रामीणों ने रोकने के लिए बदमाशों पर ईंट पत्थर भी चलाए लेकिन बदमाश लगातार फायरिंग कर भाग निकलने में सफल रहे। घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ राजेश कुमार मांझी व नदी थाना प्रभारी धर्मेंद्र प्रसाद घटनास्थल पर पहुंचे तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित से भी पूछताछ की। थोड़ी देर बाद ग्रामीण एसपी विनीत कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे तथा एसबीआई बैंक से लेकर सड़क किनारे लगे तमाम सीसीटीवी फुटेज को खंगाला लेकिन पुलिस को विशेष कुछ हाथ नहीं लगा।
नदी थाना क्षेत्र के टेढ़ी पुल के समीप स्थित जीवन मोती पेट्रोल पंप मैनेजर फतुहा निवासी मनोज कुमार के मुताबिक हर दिन के तरह सोमवार को भी वह पंप से 4 लाख 69 हजार 980 रुपये जमा करने के लिए सबलपुर स्थित एसबीआई शाखा बोलेरो गाड़ी से गये थे। गाड़ी से उतरकर जब बैंक की ओर बढ़ने लगे तो दो लड़के सामने आ गए और एक लड़का बाइक पर सवार होकर वहां पर आ गया। नीचे वाले लड़के ने पिस्तौल निकाल लिया तथा गोली चलाने की कोशिश की लेकिन गोली नहीं चल सकी। इसी दरम्यान दूसरे लड़के ने जान मारने की धमकी देते हुए पैसे की थैली छीन लिया। इसके बाद तीनों बदमाश बाइक पर सवार होकर भागने लगे। जब पीड़ित ने शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीण जुटे और भागते हुए बदमाशों पर ईंट पत्थर फेंकने लगे। इसके बावजूद भी बदमाश लगातार दो फायरिंग करते हुए भाग निकले। एसडीपीओ राजेश कुमार मांझी ने बताया कि जल्द ही संलिप्त बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


