सीएम नीतीश के कहने पर तेजस्वी यादव ने उठाया बड़ा कदम, जहरीली शराब कांड के लिए गठित की आरजेडी की टीम

गोपालगंज। बिहार में शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राष्ट्रीय जनता दल को नसीहत देते हुए कहा था कि शराबबंदी को सफल बनाने का जिम्मा विपक्ष के लोगों पर भी है। नीतीश कुमार ने कहा था कि बिहार में अगर जहरीली शराब से मौत हो रही है और कहीं शराब माफिया एक्टिव हैं तो उसे रोकना केवल सरकार का काम नहीं बल्कि विपक्ष को भी इसमें पहल करनी चाहिए। नीतीश कुमार की यही बात नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अब स्वीकार कर ली है। तेजस्वी यादव के निर्देश पर आरजेडी के नेताओं की एक टीम बनाई गई है जो गोपालगंज में जहरीली शराब से हुई मौतों की जांच करेगी।

गोपालगंज जहरीली शराबकांड की जांच के लिए आरजेडी ने जो टीम बनाई है, उसकी अध्यक्षता पूर्व विधायक शिवचंद्र राम को सौंपी गई गई। इनके अलावा इस टीम में पूर्व विधायक रियाजुल-हक़-राजू, विधायक राजेश कुशवाहा और विधायक प्रेम शंकर प्रसाद शामिल हैं। वहीं, पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार राम को कार्यालय समन्वयक बनाया गया है।आरजेडी की यह टीम घटनास्थल पर जाकर सभी चीजों का मुआयना करेगी। जांच की रिपोर्ट सात दिनों के अन्दर पार्टी के प्रदेश कार्यालय में सौंपी जानी है।

About Post Author

You may have missed