बढ़ती अपराधिक घटनाओं के लिए डिप्टी सीएम जिम्मेवार-राजद
अमृतवर्षाः राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने जाबांज एस.एच.ओ. आशीष की हत्या एवं राज्य में हो रहे अपराधियों के तांडव के लिए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को जिम्मेवार बताया है। राजद प्रवक्ता ने कहा है कि उपमुख्यमंत्री द्वारा अपराधियों के सामने आत्मसमर्पण करने के बाद एक ओर जहां अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है। वहीं पुलिसकर्मियों पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ा है। और इसका परिणाम है कि आज हमारा एक जाबांज पुलिसकर्मी शहीद हो गया और एक जीवन और मौत से लड़ रहा है।
श्री गगन ने कहा कि मुख्यमंत्री जी को पुलिस को फटकार लगाने के बजाय अपने उन सहयोगियों को फटकार लगाते जिन्होंने अपराधियों के समक्ष गिड़गिड़ा कर उनके मनोबल को बढ़ाने का काम किया है साथ हीं जिनके दबाव में मुजफ्फरपुर के कर्तव्यनिष्ठ एस0पी0 हरप्रीत कौर का स्थानांतरण किया गया है। राजद नेता ने कहा है कि राज्य को अपराधियों के हवाले कर मुख्यमंत्री अपना खोया हुआ ईमेज वापस लाने के लिए इवेंट मैनेजमेंट में लगे हुए हैं। वहीं उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी जी कुंठाग्रस्त होकर कार्टून बनाने और अपने फर्जी बयानों के संकलन का किताब छपवा कर व्यापारिक लाभ कमाने में व्यस्त हैं।