PATNA : कोरोना संक्रमण के बीच एक्शन में RJD, तेजस्वी ने बुलाई राजद नेताओं की बैठक, कई बड़े मुद्दों पर होगी चर्चा

पटना। बिहार में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज पार्टी के नेताओं को बैठक के लिए बुलाया है। बेरोजगारी हटाओ रैली के लिए तेजस्वी यादव ने आज पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दस सर्कुलर आवास बुलाया है। इन नेताओं के साथ तेजस्वी की बैठक होनी है और बेरोजगारी हटाने वाली यात्रा को लेकर रणनीति बननी है। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी 10 सर्कुलर आवास पहुंचे हैं। जगदानंद सिंह ने कहा कि जनगणना की तैयारी पर विलंब हो रही है। नीतीश कुमार अभी तक बैठक और तैयारी की बात कर रहे हैं। विधानसभा का निर्णय हो चुका है। दो दो बार बैठक हो चुका है। दिल्ली जाने के बाद भी केंद्र की हुकूमत ने जातीय जनगणना कराने के बाद अब तक नहीं मानी है। अब निर्णय नीतीश कुमार को लेना है। नीतीश जी अब इस बात को लेकर वह सर्वदलीय बैठक करना चाहते हैं।

जगदानंद सिंह ने बताया कि बेरोजगारी हटाओ यात्रा की समीक्षा बैठक की जाएगी। इस बैठक में निर्णय लिया जायेगा कि कैसे यात्रा की शुरुआत करनी है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अक्टूबर महीने में ही इस बात का ऐलान किया था कि वह बिहार में देश का सबसे बड़ा बेरोजगार रैला करेंगे। 27 अक्टूबर को तेजस्वी ने इस बात की घोषणा की थी और आगामी 14 जनवरी को खरमास खत्म होने के बाद तेजस्वी बिहार दौरे पर निकलने की तैयारी में थे। लेकिन में कोरोनावायरस की लहर ने तेजस्वी की सारी प्लानिंग को गड़बड़ कर दिया है।

You may have missed