राजद विधायक के घर आयकर विभाग की छापेमारी, तेजस्वी यादव की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं

बिहार के सियासी हलकों में हलचल बढ़ सकती है क्योंकि कयास लगाये जा रहे हैं कि तेजस्वी यादव की मुश्किलें भी बढ़ सकती है। राजद के एक विधायक के घर आयकर विभाग की छापेमारी कर रहे हैं। राजद विधायक अबू दोजाना जिनके घर पर आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है वो वहीं विधायक हैं जो तेजस्वी यादव की जमीन पर माॅल बना रहे थे। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली से आयी इनकम टैक्स विभाग की खास टीम ने आज सुबह ही अबु दोजाना के घर और दफ्तर पर धावा बोल दिया. चंद सालों में छोटे कारोबारी से बड़े बिल्डर और फिर अचानक से विधायक बन जाने वाले अबु दोजाना के पटना में कई ठिकाने हैं. फुलवारीशरीफ के घर समेत पटना के तीन दफ्तरों पर आईटी की टीम पहुंची है. सभी पर एक साथ छापेमारी चल रही है. प्ज् अधिकारियों ने दोजाना के दफ्तर से कई कागजात जब्त किये हैं. हालांकि विभाग का कोई अधिकारी अभी छापेमारी को लेकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. ये वही अबु दोजाना हैं जो तेजस्वी यादव की जमीन पर बिहार का सबसे बड़ा मॉल बना रहे थे. सीबीआई ने जमीन को लेकर केस दर्ज किया हुआ है. आरोप है कि लालू फैमिली ने प्त्ब्ज्ब् का होटल देने के बदले ये जमीन ली थी. इस मामले में तेजस्वी भी आरोपी हैं. बिहार की सत्ता में जब लालू फैमिली काबिज थी तो कानूनी प्रक्रिया का पालन किये बगैर मॉल का निर्माण शुरू कर दिया गया था. बाद में इस जमीन को म्क् ने जब्त कर लिया. अबु दोजाना लालू फैमिली के कई और कारोबार में शामिल रहे हैं.

About Post Author

You may have missed