प्रदेश में राजस्व व भूमि सुधार विभाग में 2745 पदों पर होगी बंपर बहाली, संविदा के आधार पर बहाली

पटना। भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री आलोक मेहता ने कहा है कि विशेष सर्वेक्षण को समय पर पूरा करने के लिए 2745 पदों पर जल्द ही विज्ञापन निकाल कर रिक्तियां निकाली जायेंगी। रोस्टर क्लीयरेंस का काम चल रहा है। संविदा आधारित इन पदों में विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के 103 पद, कानूनगो के 257 पद, विशेष सर्वेक्षण अमीन के 2018 पद, लिपिक के 145 पद और संविदा अमीन के 222 पद शामिल हैं।

वही बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली सहायक अंकेक्षण अधिकारी के पदों पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में पटना में 17,927 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा 20 अगस्त 2022 को होगी। पटना जिला प्रशासन ने दावा किया है कि इसे स्वच्छ, कदाचाररहित व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जायेगी। इसके लिए 34 स्टैटिक दंडाधिकारी व 15 जोनल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

About Post Author

You may have missed