मार्च के अंतिम सप्ताह में आएंगे मैट्रिक परीक्षा के परिणाम, बोर्ड ने मूल्यांकन तेज़ करने का दिया निर्देश
पटना। बिहार बोर्ड की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा समाप्त हो गई है और अब परीक्षार्थी परीक्षा के रिजल्ट को लेकर इंतजार कर रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार बोर्ड में सोमवार को निर्देश दिया कि मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन 1 मार्च से 10 मार्च के बीच किया जाएगा। इसी बीच मंगलवार को बोर्ड में एक और निर्देश जारी करते हुए बताया कि मैट्रिक मूल्यांकन में लगे सभी शिक्षक तेजी से मूल्यांकन का कार्य करें, जिससे तय समय से भी कम समय पर मैट्रिक परीक्षा का परिणाम बोर्ड के द्वारा जारी किया जा सके। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार बोर्ड इस बार भी देश में सबसे पहले बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट देकर रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है। बता दे कि इसके पहले 2023 की मैट्रिक परीक्षा में भी बिहार बोर्ड ने देश मं सबसे पहले रिजल्ट देते हुए कीर्तिमान कायम किया था. 2023 की परीक्षा का आयोजन 15 से 23 फरवरी के बीच हुआ था, वहीं इसका रिजल्ट 31 मार्च को घोषित किए गए थे वहीं इस बार 2024 की परीक्षा में बोर्ड ने यह योजना बनाई है की परीक्षा का रिजल्ट पिछले बार के रिजल्ट से पहले कर दिया जाए जिससे एक बार फिर बिहार बोर्ड कीर्तिमान स्थापित कर सके. इसके लिए सूबे में 250 से अधिक तो पटना जिले में 11 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं। कंप्यूटर ऑपरेटरों को भी मूल्यांकन केंद्र पर प्रतिनियुक्त किया गया है। जांच के बाद अंकों की ऑनलाइन इंट्री उसी दिन होगी। एक सेट पर मेकर्स और तीन कंप्यूटर के एक सेट पर चेकर्स द्वारा इंट्री की जाएगी। पांच चरण में अंकों को चेक किया जाएगा। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि एक कंप्यूटर सेट पर कर्मी द्वारा एक पूरे बैग की इंट्री की जाएगी। वही बिहार बोर्ड ने साफ कहा है कि शिक्षक अगर मूल्यांकन कार्य में शामिल नहीं होते हैं तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। समिति ने सभी जिलों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि जिन मूल्यांकन केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य के लिए शिक्षक उपस्थित नहीं होते हैं या शिक्षकों की कमी होती है तो, उन केंद्रों पर अन्य विषवार शिक्षकों को लगाया जा सकता है। नियुक्ति के लिए जिला पदाधिकारी अथवा जिला शिक्षा पदाधिकारी के अनुमोदन की आवश्यकता नहीं होगी। पिछली बार दसवीं में 81.04 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। जिसमें तीन लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स फेल हुए थे। शेखपुरा के रहने वाले मोहम्मद रुम्मान अशरफ ने टॉप किया था। जिन्होंने कुल 500 मार्क्स में से 489 मार्क्स हासिल किया था।