October 5, 2024

शिक्षक भर्ती परीक्षा: आज जारी होंगे 14 विषयों के परिणाम, आयोग ने अबतक हिंदी समेत 16 विषयों का जारी किया रिजल्ट

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। बीते शाम उच्च माध्यमिक (11वीं और 12वीं कक्षा) के कुल 16 विषयों के परिणाम जारी हुए थे। हिंदी, अंग्रेजी, मैथिली, बंगाली, संस्कृत और उर्दू विषय के शिक्षकों का रिजल्ट जारी किया गया और अब आज शिक्षक भर्ती परीक्षा के 14 विषय का रिजल्ट जारी किया जाएगा। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने कक्षा 1 से लेकर 12 तक के 1 लाख 70 हजार 461 शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसके बाद बुधवार को बचे हुए विषयों का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। इसमें जन्तु विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, गणित, अर्थशास्त्र, इतिहास, समाजशास्त्र, मगही,कम्प्यूटर विज्ञान, राजनीति शास्त्र, गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, एकाउंटेंसी, बिजनेस स्टडी विषय में आज रिजल्ट आएगा। मंगलवार को आयोग ने उच्च माध्यमिक 11वीं और 12वीं के 16 विषयों का रिजल्ट जारी किया था। इसके साथ हही आयोग ने इसकी सूचना दी है कि जारी किए गए रिजल्ट के आधार पर उच्च माध्यमिक के इन विषयों के अंतर्गत सफल घोषित हुए उम्मीदवारों के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया आज से शुरू कर दी जाएगी। उम्मीदवार द्वारा ऑनलाइन आवेदन में भारी गई प्राथमिकता के आधार पर उन्हें जिला आवंटित कर दिया गया है। इसकी जानकारी व बिहार लोक सेवा आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं। बीपीएससी द्वारा कल जारी किए गए 16 विषयों में 23873 पदों के विरुद्ध 6061 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। यानी, 25.38, किसी में भी रिक्त पदों के अनुसार शिक्षक नहीं मिले हैं। विज्ञान विषय में एक तिहाई रिजल्ट हुआ है। बाकी में इससे भी कम रिजल्ट जारी हुआ है। उच्च माध्यमिक के लिए बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 57602 पदों के लिए वैकेंसी निकली थी। हालांकि इसमें वैकेंसी लगभग 17 हजार कम लोगों ने आवेदन किया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed