8 से 20 सितंबर तक जारी हो सकता है बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम, जानें पूरा मामला

पटना। बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम 18 से 20 सितंबर तक जारी हो सकता हैं. बताया जा रहा हैं की 9वीं से 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी हो सकता है और फिर 22 से 25 सितंबर तक प्राइमरी का रिजल्ट जारी किया जा सकता है। 1 से 5वीं तक के बीएड के रिजल्ट पर रोक है। इस मामले में बीपीएससी ने शिक्षा विभाग से सुझाव भी मांगा है। सीटों के एवज में 75 फीसदी रिजल्ट देने की तैयारी है। ऐसे में लगभग 1 लाख 30 हजार से ज्यादा उम्मीदवार शिक्षक बन सकेंगे. बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 1.70 लाख पदों पर शिक्षक भर्ती निकाली गई थी। 24 से 26 अगस्त यानी तीन दिनों तक परीक्षा का आयोजन हुआ था। परीक्षा होने बाद से उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार है। बिहार शिक्षक भर्ती का रिजल्ट बीपीएससी दो चरणों में घोषित करेगा। पहले चरण में 9वीं से 12वीं कक्षा का रिजल्ट और फिर दूसरे चरण में 5वीं तक का रिजल्ट जारी किया जाएगा। पहले चरण में 9वीं से 12वीं कक्षा का रिजल्ट और फिर दूसरे चरण में 5वीं तक का रिजल्ट जारी किया जाएगा।

About Post Author

You may have missed