फुलवारी में रेस्टोरेंट्स संचालक के साथ मारपीट : मांगी रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

पटना,फुलवारीशरीफ(अजीत)। पटना के फुलवारीशरीफ खोजा इमली मजार के पीछे स्थित एक रेस्टोरेंट में घुसकर स्थानीय कुछ बदमाश लोगों ने रेस्टोरेंट में मारपीट करते हुए तोड़फोड़ किया। वही इस मामले में रेस्टोरेंट संचालक ने फुलवारीशरीफ थाना में कई लोगों का नाम देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने का आवेदन दिया है। रेस्टोरेंट संचालक ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ा है उससे पूछताछ किया जा रहा है। वही रेस्टोरेंट संचालक राजीव कुमार ने बताया कि फुलवारीशरीफ के खोजा इमली मजार के पीछे उनका रेस्टोरेंट्स चलता है। कन्हैया नगर नहर पर के रहने वाले कुछ बदमाश लड़के यहां बराबर नशाखोरी करते हैं और मना करने पर मारपीट करने लगते हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को रात में दुकान के स्टाफ ने जब मना किया तो पहले स्टाफ के साथ मारपीट किया गया। वही इसका विरोध करने जब उनकी पत्नी वहां पहुंची तो उनके साथ भी मारपीट की गई। इतना ही नहीं बदमाशों ने रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ भी किया है। उन्होंने बताया कि मारपीट करने और तोड़फोड़ करने में जो लोग शामिल रहे हैं उन बदमाशो ने रंगदारी की मांग भी की है और पुलिस में केस करने पर जान से मारने की धमकी भी दिया। वही इसके बाद रेस्टोरेंट संचालक डर के मारे अपने घर भी नहीं गए और अपने एक रिश्तेदार के यहां करोड़ी चक जाकर शरण ली। बुधवार की सुबह अपने रिश्तेदार हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता नीतीश कुमार दांगी के साथ फुलवारीशरीफ थाना पहुंचे। राजीव का कहना है कि फुलवारी से थाना में उन्होंने नामजद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया है। मारपीट तोड़फोड़ में शामिल एक बदमाश को पकड़ा गया है बाकी अभी फरार चल रहा है। SHO फुलवारीशरीफ शफिर आलम ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। छानबीन किया जा रहा है।

About Post Author

You may have missed