पप्पू यादव को बिना शर्त रिहा करे बिहार सरकार : बबलू प्रकाश

bablu prakash (AAP)

पटना। जाप सुप्रीमो व पूर्व सांसद पप्पू यादव को बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी के कुकर्मो को उजागर करने की सजा मिली है। कोरोना काल में पीड़ितों की सेवा करना सरकार को हजम नहीं हुआ। उक्त बातें आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बबलू कुमार प्रकाश ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा।
उन्होंने पप्पू यादव की गिरफ्तारी को अलोकतांत्रिक बताते हुए कहा कि बिहार सरकार लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू है। सरकार अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ताओं पर दमनचक्र चला रही है। सरकार कोरोना पीड़ितों के लिए ना कुछ करेगी, ना करने देगी और कोई मदद करेगा तो उसे जेल भेज देगी।
बबलू ने आगे कहा कि एम्बुलेंस छुपा कर रखने वाले बीजेपी सांसद पर सरकार ने कोई कार्यवाही नहीं किया, पूरी तरह मौन हो गईं और मामले को उजागर करने वाले नेता पर केस दर्ज कर दिया। अपनी विफलता छिपाने के लिए डबल इंजन की सरकार नित्य नए हथकंडे अपना रही है। सरकार से मांग है कि पप्पू यादव को बिना किसी शर्त के रिहा करें।

About Post Author

You may have missed