पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने बढाई बीएड प्रथम वर्ष में रजिस्ट्रेशन की तिथि, अब 2 जून तक भरें फॉर्म

पटना। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने बीएड प्रथम वर्ष के रजिस्ट्रेशन की तिथि में विस्तार दिया है। इस बात की जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ. महेश मंडल ने अधिसूचना जारी कर दी। बीएड प्रथम वर्ष के रजिस्ट्रेशन की तिथि बुधवार को समाप्त हो रही थी। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि बीएड सत्र 2022-24 के लिए बिना विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन दो जून तक होगा। विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन तीन से छह जून तक होगा। छात्रों की मांग पर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने छात्रहित में प्रायोगिक परीक्षा को लेकर विशेष मौका दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सत्र 2022-25 प्रथम वर्ष, वर्ष 2021-24 द्वितीय वर्ष एवं वर्ष 2020-23 तृतीय वर्ष की नियमित, व्यावसायिक एवं पासकोर्स के परीक्षार्थियों को प्रायोगिक परीक्षा के लिए विशेष मौका दिया है। इनकी परीक्षा हो चुकी है। कुछ परीक्षार्थियों ने परीक्षा से वंचित होने के कारण एक मौका देने की मांग की थी। इसके बाद कुलपति प्रो. आरके सिंह ने छात्रहित में एक मौका दिया है। इसके तहत कालेजों में प्रायोगिक परीक्षा एक एवं दो जून को आयोजित होंगे। तीन जून को अनिवार्य रूप से इसका परिणाम विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर अपलोड करना है।

About Post Author

You may have missed