पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने थामा भाजपा का दामन, धर्मेंद्र प्रधान ने दिलाई सदस्यता

नई दिल्ली/पटना। जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने आज बीजेपी का दामन थाम लिया। दिल्ली स्थित बीजेपी दफ्तर में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव धर्मेंद्र प्रधान ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे थे कि आरसीपी बीजेपी में शामिल होंगे और गुरुवार को वे बीजेपी में शामिल हो गए। नीतीश के करीबी माने जाने वाले आरसीपी सिंह रिश्तों में खटास आने के बाद जेडीयू से इस्तीफा दे दिया था। जेडीयू के बाय बाय बोलने के बाद आरसीपी ने नीतीश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। उस वक्त जेडीयू ने भी आरसीपी सिंह पर अकूत संपत्ति अर्जीत करने का आरोप लगाते हुए स्पष्टीकरण मांग दिया था। तभी से यह कयास लगाए जा रहे थे कि आरसीपी बीजेपी में शामिल होंगे और आज उन कयासों पर विराम लग गया। नीतीश कुमार के बाद जेडीयू में आरसीपी सिंह की दूसरे नंबर की हैसियत थी, लेकिन मोदी कैबिनेट का हिस्सा बनने के बाद उनके रिश्ते में दरार आने लगी और आरसीपी को तीसरी बार जेडीयू से राज्यसभा पहुंचने का मौका नहीं मिला। जिसके बाद उन्हें केंद्रीय मंत्री का पद छोड़ना पड़ा था। आरसीपी ने इस्तीफे की घोषणा के साथ ही नीतीश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और जेडीयू को डूबता हुआ जहाज बताया था।

About Post Author

You may have missed