कैबिनेट बैठक के बाद सीएम आवास बुलाए गए JDU विधायक रत्नेश सदा, दी जा सकती है संतोष मांझी की जगह

पटना। नीतीश कैबिनेट की बैठक के बाद डिप्टी CM तेजस्वी यादव मंत्री विजय चौधरी के साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं। एक ही गाड़ी में सवार होकर ललन सिंह भी CM आवास पहुंचे हैं। वही CM आवास से आए बुलावे के बाद सोनवर्षा से JDU विधायक रत्नेश सदा भी एक अणे मार्ग पहुंच गये हैं। राजनीतिक गलियारों से खबर आ रही है कि रत्नेश सदा को मंत्री बनाया जा सकता है। JDU कोटे से एससी-एसटी विभाग का प्रभार उन्हें दिया जा सकता है। JDU विधायक रत्नेश सदा को मुख्यमंत्री आवास से बुलावा आया है। बता दे की बिहार के सोनबर्षा विधानसभा क्षेत्र से रत्नेश सदा JDU के विधायक है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी CM तेजस्वी यादव की आज बैठक ललन सिंह के साथ हुई थी। जिसमें यह फैसला लिया गया है। उन्हें एक अणे मार्ग स्थित CM आवास पर बुलाया गया था। जैसे ही उनके मोबाइल पर कॉल आया वे पटना के लिए रवाना हो गये। अब वे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं। जिसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। वही JDU विधायक रत्नेश सदा ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी और विजेन्द्र यादव का फोन आया था। हमें आज ही पटना आने को कहा गया था। कॉल आने के बाद हम पटना के लिए निकल गये। उन्होंने कहा कि पूरे आभार के साथ हम कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की असीम कृपा है कि उन्होंने हमकों बुलाया जो जिम्मेदारी मिलेगी वो निर्वहण करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का आशीर्वाद मिलेगा तो मंत्री बनेंगे।

About Post Author

You may have missed