राज्यकर्मियों की बल्ले-बल्ले: दिवाली-छठ से पहले बड़ा तोहफा देने की तैयारी में बिहार सरकार

पटना। राज्यकर्मियों को दिवाली-छठ जैसे पर्व से पहले बड़ा तोहफा देने की तैयारी में बिहार सरकार जुट गयी है। जिससे राज्यकर्मियों की बल्ले-बल्ले हो गई है। अक्तूबर माह के वेतन और केंद्र सरकार की तर्ज पर पांच प्रतिशत बढ़ी हुई दर से महंगाई भत्ता के नकद भुगतान का तोहफा देने की तैयारी है। उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बताया कि दिवाली-छठ से पूर्व 25 अक्टूबर से राज्य कर्मियों को अक्टूबर माह का वेतन भुगतान प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए सीएफएमएस के तहत 18 अक्टूबर से आॅनलाइन वेतन विपत्र प्रस्तुत कर संबंधित कोषागार पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करते हुए 25 अक्तूबर से वेतन भुगतान प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है।

 

मालूम हो कि राज्यकर्मियों को प्रत्येक महीने की पहली तारीख से वेतन भुगतान किया जाता है, मगर इस साल दिवाली-छठ के मद्देनजर त्योहार से पूर्व उन्हें वेतन दिया जायेगा। केंद्र सरकार द्वारा अपने कर्मियों को एक जुलाई, 2019 से 12 की जगह 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने के निर्णय के बाद नीतिगत रूप से उसके अनुरूप राज्य सरकार के पेंशनधारियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को भी उसी तिथि और दर से महंगाई भत्ता का नकद भुगतान करने का निर्देश वित्त विभाग को दिया गया है। इससे राज्य सरकार पर 1,048 करोड़ का अतिरिक्त व्यय भार संभावित है।

About Post Author

You may have missed