राजधानी में खुलेआम बिक रही थी फ्रिज में रखी ठंडी बियर और विदेशी शराब,झुग्गी—झोपड़ी के चल रहा था बार,डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने मारा छापा,एक दर्जन गिरफ्तार

फुलवारीशरीफ।बिहार में पूर्ण शराब बंदी एक बाद पटना के पाटलिपुत्रा स्टेशन इलाके में शराब माफियाओं ने अंगूर की बेटी के दिवानो की महफील सजाने के लिए बजाप्ता फ्रिज में रखी ठंडी चिल्ड बियर और अंग्रेजी विभिन ब्रांडो की विदेशी शराब का पूरा इन्तेजाम कर रखा था। झुग्गी झोपडी में चल रहे इस हाई प्रोफाईल बार में बैठकर पीने और पिलाने का दौर चलाया जा रहा था।शराब माफियाओं ने पुलिस की नजरो में धुल झोंकने के लिए रुपसपुर थाना के पाटलिपुत्रा स्टेशन के नजदीक एक झुग्गी झोपडी बस्ती में शराब कारोबार धड्दले से चला रहे थे।पटना पुलिस को मिली ख़ुफ़िया सुचना के बाद यहाँ पुलिस की बड़ी कारवाई हुई है।पुलिस ने यहाँ से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ ही बियर , फ्रीज सहित अन्य आपत्तिजनक सामानों की बरामद किया है।पुलिस सोर्स की मानें तो एक तरह से विदेशी शराब बेचने की दुकान चल रही थी।अब तक की छापेमारी में बड़े पैमाने पर बियर और विदेशी शराब की खेप को बरामद किया गया है।छापेमारी टीम ने यहाँ से एक दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया |जिन लोगों को भी हिरासत में लिया गया है उनसे पूछताछ चल रही है।
पूर्ण शराब बंदी के बाद भी पटना में ऐसा हो रहा था, वो भी काफी दिनों से. झुग्गी—झोपड़ी के अंदर बजाप्ता फ्रिज रख कर बियर की बोतलों को ठंडा किया जाता था और फिर उसके शौकिनों तक उसे पहुंचाया जाता था.कई शौकिनो को यहाँ बैठाकर पिलाए जाने का भी इन्तेजाम था।रूपसपुर थाना के तहत पाटलिपुत्रा स्टेशन के पास स्थित स्लम एरिया में बन रहे एलिवेटेड ब्रिज के निचे करीब 200 से अधिक झुग्गी—झोपड़ियो की स्लम बस्ती है।इन्ही झोपड़ीयों के अंदर शराब बेचने की गुप्त सूचना पुलिस मिली थी।आला पुलिस अधिकारियो की दिशा निर्देश में मद्य—निषेध विभाग की टीम में 6 डीएसपी और कई इंस्पेक्टर के साथ साथ रुपसपुर ,दानापुर , खगौल सहित अन्य थानों की पुलिस टीम छापेमारी में शामिल है।छापेमारी टीम ने एक—एक कर सभी झोपड़ियों को खंगाल डाला।पुलिस सूत्रों की माने तो करीब 20 झोपड़ियों में बियर और शराब बेचने का कारोबार चलाया जा रहा था।पुलिस ने दर्जन भर से अधिक लोगों को यहाँ से हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारी अभी यह नही बता पा रहे है की कितना बोतल शराब और बियर बरामद किया गया है |

About Post Author

You may have missed