राजद की एनआरसी और सीएए के खिलाफ बंदी पालीगंज मे सफल, पूर्णतः बंदी रही, सुरक्षा चाकचौबंद रही

पालिगंज।पटना जिले के पालीगंज अनुमण्डल क्षेत्रों मे NRC और CAA के खिलाफ राजद की बिहार बंदी शांतिपूर्ण ढंग से बंदी सफल रही, सभी व्यवसायिक पृतिष्ठाने पूर्णतः बंद रहे।
अनुमण्डल बाजार के साथ दुल्हिन बाजार और बिक्रम प्रखण्ड बाजार के साथ सिगोडी, महाबलीपुर् सहित सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों मे सभी स्कूल, सरकारी कार्यालयों और दुकानें पूर्णतः सुबह से बंद है । वही NH -139 और SH -2 और 69 सड़को पर वाहनो की पारिचालन भी बंद है।
राजद के उभरते हुए युवा नेता सुनील यादव के नेतृत्व मे सैंक्डो की भारी संख्या मे राजद कार्यकर्ताओ ने सुबह से ही बंदी को सफल बनाने के लिए सड़को पर उतरते हुए कार्यकर्ताओ के साथ जुट दिखे ।जिसके कारण बंदी का जोरदार असर रहा। सुनील यादव ने खुद नेतृत्व का मोर्चा अपने सहयोगियों फुदन यादव, पप्पू यादव मुखिया राकेश दास, भागीरथ पसवान समेत सेंकडो राजद के युवा कार्यकर्ताओ के साथ पालीगंज विधानसभा मे घुमघुम कर एक पिकउप पर माइक सम्भालते हुए एनआरसी और सीएए को वापस लो, मोदी नितीश हायहाय , लालू तेजस्वी जिंदाबाद के गगनचुंबी जोरदार नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओ मे उत्साह भरते रहे।
वंही दूसरी ओर पूर्व विधायक दीनानाथ सिंह यादव और जिला पार्षद अरिविंद कुशवाहा और रंजन यादव के नेतृत्व मे राजद के सेंकडो कार्यकर्ताओ ने सड़क पर उतरकर बंदी को सफल बनाने मे जुटे रहे।
इस दौरान जिला प्रशासन ने बंदी मे उपद्रवी तत्वों पर कड़ी नजर बनाए रखने के लिए अनुमण्डल बाजार पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर रखी थी।डीएसपी मनोज पांडे और इंस्पेक्टर सह पालीगंज थानेदार सुशील कुमार खुद मोर्चा सम्भालते हुए आखिरी तक पुलिस कार्मियो के साथ डटे रहे।हर चौक चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी जिसके कारण बंदी के दौरान कोई भी किसी प्रकार अप्रिय वरदाद या नौकझोक की घटना घटित नही हो सकी है।जिसके कारण बंदी शांतिपूर्ण ढंग से रही है।
बिहार बंदी के दौरान हज़ारों की संख्या मे मौजूद रहे राजद कार्यकर्ता लेकिन कई गुटो मे बटे दिखे तीन गुट साफ । साफ रूप से दिखाई दिया।सड़को पर शक्ति प्रदर्शन नजर आई।
वही बंदी दोपहर बाद खत्म हो गई। जिसके कारण फिर से जनजीवन सामान्य हो गया। अनुमण्डल बाजार की सभी दुकाने और व्यवसायिक प्रतिष्ठाने खुल गई। बाजार फिर से गुलजार हो गया।सड़को पर वाहनों की आवाजाही सामान्य रूप से चलने लगी।

About Post Author

You may have missed