पटना में तेज हवाओं के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी, विभाग में लोगों को किया सावधान

पटना। पटना समेत बिहार के कई जिलों में मंगलवार को ही अचानक तेज बारिश से मौसम बदल गया है। गर्मी के बाद अब लोगों को हल्की ठंड का एहसास भी शुरू होने लगा है। इसी बीच बुधवार के लिए मौसम विभाग ने राजधानी पटना समेत दक्षिण बिहार के कई जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज पटना समेत कई जिलों में तेज हवाएं चलेंगी। इसके साथ-साथ वज्रपात के साथ तेज वर्षा की भी संभावना है जिसके बाद विभाग में लोगों को मौसम को लेकर अलर्ट किया है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान के तहत तीन दिन पहले से ही येलो अलर्ट जारी किया था, वहीं अब ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बता दें कि मंगलवार शाम को ही पटना, जहानाबाद, वैशाली, अरवल, नालंदा जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है क्योंकि इन जिलों में बारिश और वज्रपात के साथ ओले गिरने की संभावना है। वहीं शेष बचे जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी है। इस मौसम में वज्रपात से जान-माल और पशु हानि की संभावना है। वर्षा के साथ आंधी/वज्रपात फलदार वृक्षों को नुकसान हो सकता है। किसानों को फसलों के लोट जाने का खतरा बना हुआ है। वहीं झुग्गी झोपडी / टिन / कच्चे मकानों को भी नुकसान पहुंच सकता है। विभाग की तरफ से सपष्ट शब्दों में खराब मौसम में सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। बिजली चमकने या गरगराहट की आवाज सुनाई देने पर यदि आप खुले में हो तो शीघ्रताशीघ्र किसी पक्के मकान की शरण लें। ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें। किसान अपने खेतों में न जाए और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

About Post Author

You may have missed