उड़ीसा में फिर हुई रेल दुर्घटना : मालगाड़ी की पांच बोगियां पटरी से उतरी, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

उड़ीसा। बालासोर में हुए भयंकर रेल हादसे के बाद ओडिशा में एक और रेल दुर्घटना हो गई है। ओडिशा के बरगढ़ में एक मालगाड़ी हादसे की शिकार हुई है। मालगाड़ी की पांच बोगियां पटरी से उतर गई हैं। मालगाड़ी पर चूना पत्थर लदा था। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मौके पर रेल पुलिस और रेलवे के अधिकारी पहुंचे हैं और हालात का जाएजा ले रहे हैं। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को हुए भयंकर रेल हादसे में अबतक 275 लोगों की जान जा चुकी है जबकि एक हजार से अधिक घायल लोगों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। बालासोर के बहानगा रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेन और एक मालगाड़ी के बीच आपस में टक्कर हो गई थी। शुरुआती जांच में पता चला है कि इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव के कारण यह दुर्घटना हुई थी हालांकि बाद में रेलवे बोर्ड ने घटना की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की। अभी इस हादसे के घाव अभी भरे भी नहीं थे कि सोमवार को ओडिशा के बरगढ़ में चूना पत्थर लगी मालगाड़ी हादसे की शिकार हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर रेल अधिकारी और रेलवे पुलिस की टीम पहुंची है। रेलवे की टेक्निकल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।

About Post Author

You may have missed