समस्तीपुर में गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट का खुलासा, पुलिस ने गुप्त सूचना पर मारा छापा, हिरासत में कई युवक और युवतियां
समस्तीपुर। इंटरनेट और मोबाइल के दौर में बिहार में देह व्यापार जोरों पर है। अक्सर आपत्तिजनक हालत में लड़के लड़कियों को पकड़ा जाता है। कार्रवाई भी होती है पर यह सिलसिला थमने के बजाए समय के साथ तेज होता जा रहा हैथ ताजा मामला बिहार के समस्तीपुर से है जहां नगर थाना अंतर्गत स्टेशन रोड स्थित एक रेस्ट हाउस से कई युवक युवतियों को पकड़ा गया। पुलिस ने गुप्त सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी की थी। इस दौरान अलग-अलग कमरों से पांच युगल को हालत में पकड़ा है। पकड़े गए लड़के लड़कियां आपत्तिजनक हालत में कमरों में बंद थे। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। रेस्ट हाउस से मालिक और मैनेजर की भूमिका की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने जिन लोगों को हिरासत में लिया है उनमें चार लड़कियां और एक महिला शामिल हैं। इस दौरान पुलिस को कुछ आपत्तिजनक सामान भी मिला है। इसके बाद पुलिस ने रेस्ट हाउस के एक कर्मी को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लिए गए सभी लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। जानकारी के अनुसार देह व्यापार की गुप्त सूचना पर पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया जिसमें नगर थाना के अलावा मुफस्सिल, महिला व अनुसूचित-जनजाति थाना की पुलिस शामिल थी। बुधवार दोपहर रेस्ट हाउस पर छापेमारी कर कमरों की तलाशी ली गयी। अलग-अलग कमरों से युवक व युवतियों को हिरासत में लिया गया। इस मामले में समस्तीपुर नगर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया गया कि देह व्यापार की गुप्त सुचना पर कार्रवाई की गई है। रेस्ट हाउस के एक कर्मी समेत कई युवक-युवतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। कमरे से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। हालांकि रेस्ट हाउस का संचालक भागने में सफल रहा। उसकी तलाश की जा रही है। पहली नजर में प्रतीत होता है कि रेस्ट हाउस चलाने वालों की इस गैरकानूनी धंधे में संलिप्पतता है। पुलिस सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।