सीएम नीतीश पूरी तरह से रखते हैं पीएम बनने की योग्यता, पोस्टर में कोई गलत बात नहीं : अखिलेश प्रसाद सिंह

  • लोस चुनाव में सभी विपक्षी पार्टियों को मिलकर करनी है मोदी की विदाई, जो होगा आगे देखा जाएगा : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

पटना। लोकसभा चुनाव 2024 की लड़ाई तेज हो गई है। अब पोस्टर के जरिए जदयू के नेता नीतीश कुमार को लाल किला के सामने दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। और उन्हें पीएम पद का दावेदार बता रहे हैं। इस बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। इस मामले पर जब उनसे पूछा गया तो अखिलेश सिंह ने कहा कि नीतीश पूरी तरह से प्रधानमंत्री बनने की योग्यता रखते हैं। जब उनसे पूछा गया है कि बिहार में जदयू के नेता नीतीश कुमार को लाल किले पर दिखा रहे हैं। बड़े-बड़े पोस्टर लगा रहे तो अखिलेश सिंह ने कहा कि इसमें गलत क्या है ऐसा नहीं है कि नीतीश कुमार इस योग्य नहीं है। नीतीश पूरी तरह से प्रधानमंत्री बनने की योग्यता रखते हैं। रहा विपक्षी पार्टी के निर्णय की बात तो सबसे पहले विपक्षी पार्टियों को एकजुट होना है और कहीं ना कहीं सबसे पहले मोदी की विदाई करना है, उसके बाद जो होगा वह आगे देखा जाएगा।
बीजेपी के लोगों ने सोची समझी साजिश के साथ बिहार में हिंसा का काम करवाया है : अखिलेश प्रसाद सिंह
वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह बिहार में 2 जिलों में रामनवमी जुलूस में हुए हिंसा को लेकर भाजपा को दोषी ठहराया और साफ-साफ कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने सोची समझी साजिश के साथ इस तरह का काम करवाया है। अखिलेश सिंह ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार है कहीं ना कहीं जो भी दोषी है उन्हें जरूर सजा मिलेगी। साथ ही उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा है कि जिस तरह से राहुल गांधी की सदस्यता गई है उसके बाद सारे विपक्ष एकजुट हुए हैं और कांग्रेस का साथ दे रहे हैं निश्चित तौर पर देश में एक मजबूत विपक्ष बना है। गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे के बाद सियासी बयानबाजी और 2024 की लड़ाई तेज हो गई है। अब पोस्टर के जरिए जदयू के नेता नीतीश कुमार को लाल किला के सामने दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। जदयू के एमएलसी खालिद अनवर ने राजधानी पटना में कई जगहों पर एक पोस्टर लगाया है, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लाल किला के पास खड़ा दिखाया गया है।

About Post Author

You may have missed