जनता को लालू बताएं कि अपनी बची पांच बेटियों को वे राजनीति में कब उतार रहे : सम्राट चौधरी

  • रोहिणी के चुनावी अभियान पर उपमुख्यमंत्री का तंज, कहा- उनका परिवारवाद किसी से छुपा नहीं

पटना। बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर अब चुनाव प्रचार भी अपने-अपने तरीके से राजनीतिक दल करने लगे हैं। आज लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भी क्षेत्र भ्रमण को लेकर निकली हैं। वह सारण से चुनावी मैदान में भाग्य आजमा रही हैं। इसको लेकर बिहार में सियासत भी तेज हो गई है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि लालू जी परिवारवादी पार्टी चलाते हैं। सम्राट चौधरी ने कहा कि अभी तक चुनावी मैदान में दो बेटे और दो बेटियों को उतार चुके हैं। उन्हें (लालू यादव) यह बताना चाहिए कि बाकी जो हमारी पांच बहनें बची हैं उन्हें कब राजनीति में लेकर आ रहे हैं। उन्होंने जमकर लालू परिवार पर निशाना साधा और साफ-साफ कहा कि राष्ट्रीय जनता दल जो पार्टी है वह परिवारवाद की पार्टी है। जनता भी देख रही है कि किस तरह से लालू प्रसाद यादव एक-एक करके अपने घर के सभी लोगों को राजनीति में ला रहे हैं। जनता ऐसे लोगों पर अब भरोसा नहीं करने वाली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की सभी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। मोदी की गारंटी पर ही हम लोग चुनावी मैदान में हैं। लोगों को मोदी जी पर भरोसा है। उन्होंने आगे बताया कि बिहार में जमुई में सबसे पहले मोदी जी सभा करने आएंगे। आज हम लोग उसकी तैयारी को देखने ही जमुई जा रहे हैं। सबसे पहले भागलपुर जाएंगे, जहां एनडीए के प्रत्याशी का नामांकन होना है और उसके बाद हम लोग जमुई जाएंगे। निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं। वहीं से बिहारवासियों को संबोधित करने का काम करेंगे तो उसकी तैयारी कैसे करना है इसको लेकर पार्टी के सभी बड़ी नेता आज जमुई जा रहे हैं। बिहार में 40 सीटों पर एनडीए गठबंधन इस बार चुनाव जीतने का काम करेगी।

About Post Author

You may have missed