मांझी के अपमान का नीतीश कुमार से जनता चुनाव में लेगी बदला : सम्राट चौधरी

पटना। बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान जातीय गणना पर चर्चा के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को जिस तरह से जलील किया उसको लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला और कहा है कि बिहार के बीमार मुख्यमंत्री को इलाज की जरूरत है, उनका जल्द से जल्द इलाज होना चाहिए। मुख्यमंत्री की प्रताड़ना के खिलाफ जीतनराम मांझी ने मंगलवार को मौन प्रदर्शन का ऐलान किया था। अपना प्रदर्शन शुरू करने से पहले मांझी गठबंधन के नेताओं के साथ बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे लेकिन उन्हें माल्यार्पण नहीं करने दिया गया। इसको लेकर एनडीए के नेताओं ने सरकार पर हमला बोला और इसे लोकतंत्र की हत्या बताया। सम्राट चौधरी ने कहा हि कि बिहार विधानमंडल के शीतकालन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गलत बर्ताव के खिलाफ जीतन राम मांझी आज बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मौन धारण करने आए थे लेकिन उन्हें उन्हें माल्यार्पण नहीं करने दिया गया, जो अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है और लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने कहा कि जिस तरह के हालात बिहार के अंदर उत्पन्न हो गया है वह ठीक नहीं। यहां बालू, शराब और जमीन माफिया का राज हो गया है और बिहार के मुख्यमंत्री बीमार हो गए हैं। बीमार मुख्यमंत्री का इलाज होना चाहिए। बिहार में लगातार लोकतंत्र की हत्या हो रही है। सदन में जीतन राम मांझी का जो अपमान हुआ है उस अपमान का बदला बिहार की जनता लेकर रहेगी।

About Post Author

You may have missed