PATNA : अब 15 नवंबर के बाद शुरू होगा जदयू का जनसुनवाई कार्यक्रम, त्योहारों को ले किया गया स्थगित

file photo

पटना। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बताया कि पार्टी के प्रदेश कार्यालय में चल रहे जनसुनवाई कार्यक्रम को तत्काल स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि दशहरा पूजा, दीपावली और छठ पूजा को देखते हुए जनसुनवाई कार्यक्रम को तत्काल स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। सभी त्योहारों के समापन के बाद पुन: जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित की जाएगी।
बताते चलें पार्टी कार्यालय में मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को जनसुनवाई का कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिसमें आम कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुना जाता है। इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री शामिल होते हैं और आम कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनकर उसका निपटारा किया जाता है। जनसुनवाई कार्यक्रम को त्योहार के मद्देनजर फिलहाल स्थगित किया गया है लेकिन त्योहार के बाद इसका आयोजन 15 नवंबर के बाद पुन: शुरू किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी कार्यालय सचिव संजय कुमार सिन्हा ने दी।

About Post Author

You may have missed