ECR के मंडल अस्पतालों में हर बेड पर आक्सीजन की होगी सप्लाई, PSA आक्सीजन प्लांट का हुआ उद्घाटन व शिलान्यास

पटना। पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल अस्पताल में पीएसए आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेन्द्र नाथ पांडेय द्वारा किया गया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल में लोगों की सुविधा के मद्देनजर इस अस्पताल की क्षमता 60 बेड से बढ़ाकर 115 बेड की व्यवस्था करवायी थी और आज इस आक्सीजन प्लांट के चालू हो जाने से अब किसी बेड पर आक्सीजन सिलेंडर लगाकर आक्सीजन नहीं देना होगा बल्कि हर बेड पर आक्सीजन की सप्लाई पाईपलाइन द्वारा रेलवे अस्पताल में उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर विधायक साधना सिंह, सुशील सिंह एवं मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय सहित अन्य उच्चाधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित थे।
इसी कड़ी में सेंट्रल सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पीटल, पटना में पीएसए आक्सीजन प्लांट का शिलान्यास बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन द्वारा किया गया। उन्होंने इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल ने हम सबको आक्सीजन प्लांट की आवश्यकता से रूबरू कराया और प्रधानमंत्री के निर्देश पर इस आपदा को अवसर में बदलते हुए पूरे देश के प्रमुख अस्पतालों में आक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा मौजूद थे।
इसी तरह दानापुर मंडल रेल अस्पताल में पीएसए आक्सीजन प्लांट का लोकार्पण सांसद सुशील कुमार मोदी ने किया। इस अवसर पर विधायक रीतलाल राय एवं मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। धनबाद मंडल के मंडल रेल अस्पताल में पीएसए आॅक्सीजन प्लांट की स्थापना का उद्घाटन सांसद पशुपति नाथ सिंह ने किया। इस अवसर पर विधायक राज सिन्हा एवं मंडल रेल प्रबंधक आशीष बंसल उपस्थित थे। समस्तीपुर मंडल रेल अस्पताल में पीएसए आक्सीजन प्लांट का शिलान्यास सांसद प्रिंस राज द्वारा किया गया। यहां मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल उपस्थित थे। इसी कड़ी में सोनपुर मंडल रेल अस्पताल में भी पीएसए आॅक्सीजन प्लांट का शिलान्यास किया गया, जहां विधायक डॉ. रामानुज प्रसाद एवं मंडल रेल प्रबंधक नीलमणि उपस्थित थे।
सेंट्रल सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पीटल, पटना में आयोजित समारोह में महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि इन सभी पीएसए आक्सीजन प्लांट की क्षमता प्रति मिनट 500 लीटर की है अर्थात इनसे 24 घंटे में 7,20,000 लीटर आक्सीजन की आपूर्ति हो सकेगी, जो 102 डी टाईप जंबो सिलेंडर के समतुल्य है। यह प्लांट पाइपलाइन के सहारे 100 बेडों पर आक्सीजन आउटलेट से जुड़ सकते हैं, जिसके द्वारा अस्पताल के वार्ड में भर्ती मरीजों तक आक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति की जाएगी। इसका कोविड के रोगियों के साथ-साथ अन्य रोगियों के उपचार में उपयोग में लाया जाएगा। इससे बड़ी संख्या में रेलकर्मी, उनके आश्रित व अन्य लाभान्वित होंगे।

You may have missed