प्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी को बनाया गया संघ लोक सेवा आयोग का नया अध्यक्ष

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा के नए अध्यक्ष बनाए गए प्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी। प्रोफेसर जोशी आगामी 12 मई, 2021 तक संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रोफेसर प्रदीप जोशी 2015 में यूपीएससी के सदस्य के रूप में शामिल हुए थे।इससे पहले जोशी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन के अध्यक्ष थे।वहीं, जब जोशी की नियुक्ति अध्यक्ष के तौर पर हो गई है, तो आयोग में एक सदस्य की जगह खाली है।अब देखना होगा कि इस जगह के लिए संघ लोक सेवा आयोग किसे नियुक्त करता है।फिलहाल, भीम सेन बस्सी, एयर मार्शल एएस भोंसले (रिटायर्ड), सुजाता मेहता, मनोज सोनी, स्मिता नागराज, एम साथियावती भारत भूषण व्यास, टीसीए अनंत और राजीव नयन चौबे आदि संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य हैं।यूपीएससी देश में अलग-अलग ब्यूरोक्रेट पोस्ट्स के लिए हर साल सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन करता है।यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित हैं, जिनमें प्रारंभिक, मुख्य और इंटरव्यू शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि संघ लोक सेवा आयोग 2019 के मुख्य परीक्षा तथा इंटरव्यू के रिजल्ट पिछले सप्ताह ही जारी हुए हैं। प्रोफेसर प्रदीप कुमार जोशी के संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष बने जाने पर लोगों ने हर्ष जताया है।

समझा जाता है कि प्रोफेसर जोशी के इस पद पर नियुक्त होने के बाद कामकाज और बेहतर होगा।

About Post Author

You may have missed