भागलपुर में शराबी प्रधानाध्यापक नशे में स्कूल से गिरफ्तार, मामला दर्ज

भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया के खगड़ा पंचायत के बोड़वा गांव‎के मध्य विद्यालय के प्राचार्य नवीन कुमार झा‎‎को परबत्ता पुलिस ने ‎‎शराब के नशे में स्कूल से ‎‎‎गिरफ्तार किया है। प्राचार्य‎‎ को शराब के नशे में झूमते ‎‎‎देख छात्र व छात्रा के‎‎ परिजन स्कूल पहुंचे और ‎‎हंगामा करने लगे। इसकी सूचना बीडीओ को‎ दी गई। नवगछिया बीडीओ गोपाल कृष्णा ने‎मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझाकर ‎शांत करवाया। फिर परबत्ता पुलिस को सूचना‎ दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्राचार्य को ‎हिरासत में लेकर थाने लाई। प्राचार्य की ब्रेथ‎एनलाइजर से जांच की गई। थानाध्यक्ष शंभू‎कुमार ने बताया कि जांच में शराब पीने की‎ पुष्टि हुई है। प्राचार्य को हिरासत में लिया गया। ‎मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज‎की जाएगी। प्राचार्य का अनुमंडल अस्पताल ‎नवगछिया में मेडिकल जांच करवाया गया। प्राचार्य ने शराब नहीं पीने की बात से‎ इनकार किया है। उनका कहना है कि ब्लड‎प्रेशर की दवा ली थी। जिसके चलते नींद आ‎ गई थी। ग्रामीणों की ओर से लगाया गया ‎शराब पीने का आरोप निराधार है। कुछ दिन‎पूर्व स्कूल के मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए‎गांव के लोग चंदा मांगने आए थे। चंदा नहीं‎ देने पर लोग नाराज हो गए थे। इसलिए झूठा‎आरोप लगा रहे हैं।‎ बीडीओ ने हंगामें की सूचना‎ थाने को दी गई थी‎। नवगछिया प्रखंड विकास पदाधिकारी‎गोपाल कृष्ण का कहना है कि विद्यालय‎में हंगामे की सूचना मिलने के बाद वह ‎मौके पर पहुंचे थे। इसके बाद लोगों को‎समझा बुझाकर शांत करवाया गया।‎ताकि विधि व्यवस्था कायम रहे। हंगामे‎ की जानकारी थाने को दी गई थी।‎थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर ‎प्रधानाध्यापक को हिरासत में ले लिए हैं।‎

About Post Author

You may have missed