October 30, 2025

गोपालगंज में मठ के पुजारी पर बदमाशों ने धारदार हथियार से किया हमला, गंभीर हालत में इमरजेंसी वार्ड में भर्ती

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के महैचा गांव में स्थित एक मठ में सो रहे मठ के एक पुजारी पर सोए हुए अवस्था में बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी हालत में इलाज के लिए उन्हें हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में रेफर कर दिया। इमरजेंसी वार्ड में उनका इलाज डॉक्टर की देखरेख में चल रहा है। जख्मी मठ के पुजारी उत्तर प्रदेश के भाटपार रानी जिले के बनकटा थाने के कोठीलवा गांव निवासी स्व. राधा यादव के 70 वर्षीय बेटा जुग्गी लाल यादव बताए गए हैं। घटना के संदर्भ में मठ के पुजारी ने बताया कि वे मंगलवार की रात खाना खाने के बाद मठ के बंगला में सोने के लिए चले गए थे। रात के करीब एक बजे बदमाश पहुंचे और उनके सिर में चाकू या कुछ अन्य धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। पुजारी जब तक उठते तब तक हमलावर वहां से फरार हो गए थे। वहीं घटना के बाद पुजारी ने मठ के धर्मशाला में सोए हुए अपने सहयोगियों को इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद सहयोगियों की मदद से उन्हें इलाज के लिए पहले हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में ले जाया गया। जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया और स्थिति को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल इमरजेंसी वार्ड में उनका इलाज डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस सूचना मिलने के बाद मामले की छानबीन करने में जुट गई है। मठ के पुजारी ने बताया कि उनके मठ से पूर्व में दो साइकिल, एक बाइक और एक स्टैंड फैन समेत अन्य सामानों की चोरी की जा चुकी है। उनको आशंका है कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश ही उनके ऊपर जानलेवा हमले किए होंगे। इस बारे में हथुआ थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात बदमाशो द्वारा हमला करने की बात कही गई है। आवेदन के बाद मामले की जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed