बृजभूषण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने तैयार की 1000 पन्नों की चार्जशीट, 1 जुलाई को होगी सुनवाई

नई दिल्ली। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पुलिस चार्जशीट लेकर कोर्ट पहुंची है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी के सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस चार्जशीट लेकर राउज एवेन्यू कोर्ट गई है। बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने करीब 1 हजार पन्नों से भी अधिक की चार्जशीट तैयार की है। दिल्ली पुलिस 1 हजार पन्नों की चार्जशीट लेकर कोर्ट पहुंची है। माना जा रहा है कि दिल्ली पुलिस जल्द ही चार्जशीट को कोर्ट में दायर कर सकती है। अब देखना ये होगा कि इस 1 हजार पन्नों की चार्जशीट में बृजभूषण शरण सिंह पर क्या-क्या आरोप लगाए गए हैं और पुलिस की जांच में क्या सामने आया है। साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट जैसे शीर्ष पहलवानों ने बृजभूषण पर एक नाबालिग पहलवान समेत सात महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाया है। दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की हैं। पहली प्राथमिकी एक नाबालिग पहलवान के यौन शोषण के आरोपों के मद्देनजर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत दर्ज की गई है। वहीं, दूसरी प्राथमिकी में शीलभंग करने संबंधी आरोप लगाए हैं। जानकारी के मुताबिक इस मामले पर दिल्ली कोर्ट में आगामी 1 जुलाई को सुनवाई होनी है और उसके बाद आगे की कागजी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

About Post Author

You may have missed