नौबतपुर में बदमाशों ने मुर्गी फार्म में लगाई आग, 5 लाख का सामान जलकर राख

पटना, अजीत। पटना के चिरौरा निवासी महेश सिंह के दो बड़े मुर्गी फार्म में बुधवार रात अज्ञात बदमाशों ने आग लगा दी। आग लगते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। जिसे जो साधन मिला उसे लेकर आग बुझाने के लिए ग्रामीण उस ओर दौड़ पड़े। लेकिन मुर्गी फार्म की बगल में कोई मोटर, बोरिंग नहीं होने से ग्रामीण चाह कर भी कुछ नहीं कर पाए। सूचना पाते ही डायल 112 की पुलिस और कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया। लेकिन, तब तक दोनों मुर्गी फार्म जलकर राख हो गए। हालांकि फार्म में मुर्गी, अंडे और चूजे नहीं थे। दाना, मोटर, कर्कट, फीडर, तार, बल्ब, पाइप लाइन, टंकी समेत वहां रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। महेश सिंह ने बताया कि फार्म की बगल के खेत में लकड़ी, माचिस आदि रखा हुआ था। इससे प्रतीत होता है कि किसी ने जान बूझकर आग लगाई है। हालांकि उन्होंने कहा कि उन्हें किसी से दुश्मनी नहीं है। आगजनी में करीब 5 लाख रुपए की क्षति हुई है। इसे लेकर उन्होंने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

About Post Author

You may have missed