बांका में पोल्ट्री फॉर्म लगी भीषण आग से 800 मुर्गे जिंदा जले, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

बांका। बिहार के बांका जिलें के फुल्लीडुमर प्रखंड के उत्तरी कोझी पंचायत अंतर्गत पड़ावचक गांव में अचानक एक पोल्ट्री फॉर्म में भयंकर आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरा पोल्ट्री फॉर्म जलकर राख हो गया। आग लगने की खबर सुनते ही घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। वहीं इसकी जानकारी देते हुए पीड़ित संगम कुमारी पति राकेश कुमार ग्राम पड़ावचक ने बताया कि मंगलवार की दोपहर अचानक उनके पॉल्ट्री फार्म में आग लग। पीड़ित ने बताया कि आग से पोल्ट्री फॉर्म में रखे 500 पीस चूजे,बड़ा मुर्गा 300 पीस, मुर्गा दाना 30 बोरा, दाना पानी का 25 डब्बा सहित पूरा पोल्ट्री फॉर्म पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। वही आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची एवं आग पर काबू पाया गया। वही पीड़ित ने आग से लगभग 2 लाख 50 हजार रुपये की संपत्ति जलकर नष्ट होने की बात बताई गई है। घटना को लेकर पीड़ित द्वारा अंचलाधिकारी फुल्लीडुमर को आवेदन दिया गया है। वहीं आग से हुए अन्य नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

About Post Author

You may have missed