सीबीआई और ईडी के खिलाफ पटना में शुरू हुआ पोस्टर वार, राजद ने पोस्टर जारी कर कहा, केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग बंद करें सरकार

पटना। रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से दिल्ली स्थित ईडी दफ्तर पहुंचे हैं, जहां प्रवर्तन निदेशालय की टीम उनसे तीखे सवाल पूछेगी और तेजस्वी ईडी के सभी सवालों का जवाब देंगे। वहीं पटना में सीबीआई और ईडी के खिलाफ़ आरजेडी के बाहर पोस्टर लगाया गया है। इस बार जो पोस्टर लगा है वो सीबीआई और ईडी के दुरुपयोग को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए दिखाई दे रहा है। ये पोस्टर पटना में चर्चा का विषय बना हुआ है। पोस्टर में एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ लिखा है की लालू परिवार सहित तमाम विपक्षी दलों के लोगों को सीबीआई और ईडी का प्रयोग कर हम विपक्ष विहीन भारत बनाएंगे। वही पोस्टर में सीबीआई को पिंजड़े में बंद तोता के रूप में दिखाया गया है, वहीं, पोस्टर में दूसरी तरफ नीतीश कुमार और तेजस्वी को दिखाते हुए लिखा गया है सारे विपक्ष को एक कर आओ हम महागठबंधन बनाएं। लैंड फॉर जॉब मामले में मनी लाउंडरिंग को लेकर आज दिल्ली में ईडी की तेजस्वी यादव से पूछताछ कर रही है। इसे लेकर आरजेडी नेताओं का कहना है कि इसमें तेजस्वी यादव पर आरोप नहीं है। फिर भी उन्हें इस मामले में घसीट कर बार-बार परेशान किया जा रहा है।

 

About Post Author

You may have missed