अररिया में रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस की जीप पलटी, दरोगा सहित पांच पुलिसकर्मी घायल

अररिया। बिहार के अररिया में दारोगा समेत पांच पुलिस वाले उस समय बाल बाल बच गए जब उनकी जीप पलट गई। रात्रि गश्ती पर निकली सिमराहा थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ। एक कार ने पीछे से पुलिस की जीप को ठोक दिया। गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से दारोगा सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गये। कई की स्थिति गंभीर होने की बात कही जा रही है। ठोकर मारने के आरोपी कार को जब्त कर लिया गया है उसमें सवार दो लोगों से पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। यह घटना सिमराहा फोरलेन स्थित टावर चौक की है। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और गाड़ी को दुर्घटना स्थल पर छोड़ दिया गया जिसकी सुरक्षा में बल को तैनात कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार नशे में धुत्त स्विफ्ट वाहन पर सवार युवकों में पीछे से गश्ती वाहन को मारी ठोकर मारने से यह हादसा हुआ। स्विफ्ट वाहन पर पांच युवक सवार थे। पीछे से गश्ती वाहन को टक्कर देने से पुलिस वाहन पहले पेड़ से टकराई फिर रोड से पलट गई। स्विफ्ट पर सवार पांच में से तीन युवक फरार हो गये, जबकि तीन को स्थानीय लोगों की मदद से दबोचा गया। बताया गया कि स्विफ्ट पर सवार सभी युवक बाराती जा रहा था। इधर हादसे में घायल सभी पुलिसकर्मिों को इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसडीपीओ खुशरू सिराज ने बताया कि हादसे में एक दारोगा सहित कईपुलिस कर्मी घायल हुए हैं। सभी का इलाज किया जा रहा है। ठोकर मारने वाली स्विफ्ट पर सवार व पकड़े गए युवकों का अल्कोहल जांच की जा रही है। उधर पटना हाजीपुर के बीच गंगा नदी पर स्थित महात्मा गांधी सेतु पर देर रात अज्ञात वाहन से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत। मृतक की पहचान रवि रंजन के रूप में हुई है जो बिदुपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर निवासी रितेश कुमार का पुत्र था। देर रात किसी काम से घर से पटना जा रहा था। इसी दौरान हुई घटना। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

About Post Author

You may have missed