मुख्यमंत्री औचक निरीक्षण के दौरान पहुंचे पुलिस मुख्यालय, अधिकारीयों को दिए अहम दिशा-निर्देश

पटना। प्रदेश के CM नीतीश कुमार इन दिनों सरकारी दफ्तर में औचक निरीक्षण को पहुंच रहे है। बता दे की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुराना सचिवालय सहित सचिवालय के कार्यालय का औचक निरीक्षण करने निकल जा रहे हैं। पिछले 3 दिनों से CM नीतीश लगातार सचिवालय का गहन औचक निरीक्षण कर रहें हैं। मंत्री, अधिकारी, कर्मियों के अटेंडेंस की असली स्थिति देख रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के औचक निरीक्षण का परिणाम अब सामने आ रहा है। वही मंत्री अधिकारी समय पर दफ्तर पहुंचकर फाइल का निपटारा कर रहे हैं। आज शुक्रवार के दिन कुछ इसी तरह की तस्वीर सामने देखने को मिली। मुख्यमंत्री के औचक निरीक्षण के दौरान पिछले दो दिनों तक मुख्य सचिवालय में कई मंत्री नजर नहीं आए। वहीं, आज शुक्रवार के दिन सभी मंत्री अपने-अपने चैंबर में समय से पहुंच गए। सुबह 9:30 बजे मंत्री चैंबर में मौजूद रहे। मुख्य सचिवालय में स्थित पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिता देवी उनके बगल के चैंबर में अनुसूचित जाति एवं जनजाति मंत्री रत्नेश सादा का चैंबर गुलजार दिखा। दोनों सुबह से ही चैंबर में डटे दिखे।
पटेल भवन में पहली बार औचक निरीक्षण करने पहुंचे मुख्यमंत्री
वही मुख्य सचिवालय में ही समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी भी 9:30 बजे कार्यालय में उपस्थित दिखे। वही इधर, वित्त मंत्री विजय चौधरी भी चैंबर में उपस्थित दिखे। वही ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार अपने चैंबर में 9:30 बजे के पहले से ही कार्यालय में बैठकर कार्यों का निपटारा करते दिखे। हालांकि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मुख्य सचिवालय नहीं पहुंचे थे। वह सुबह 9:30 बजे मुख्यमंत्री सचिवालय पहुंच कर वहां की स्थिति का जायजा लिए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्यमंत्री सचिवालय से निकलकर पटेल भवन पहुंच गए। पटेल भवन में पहली बार औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। हालांकि, पटेल भवन के कर्मी और पुलिस अधिकारी पहले से मुस्तैद थे। पिछले दो दिनों से कयास लगाई जा रही थी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटेल भवन पहुंचेंगे और हालात का जायजा लेंगे। बता दें कि पिछले 3 दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने ऑफिस समेत तमाम कार्यालय का वाचन निरीक्षण करने पहुंचे जा रहे हैं। मंत्री के चैंबर में जाकर वहां कि स्थिति को देखते हैं। सुख सुविधा को समझते हैं। साफ-सफाई भी देखते हैं।

About Post Author

You may have missed