PATNA : गर्दानीबाग में तीन अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, लूट की स्कूटी समेत देसी पिस्टल और मैगजीन बरामद

पटना। राजधानी में बढ़ते अपराधिक मामलों पर लगाम लगाने के लिए पटना पुलिस की लगातार करवाई जारी है इसी कड़ी में पुलिस ने तीन अपराधियों को एक देसी पिस्टल, मैगजीन और लूटे स्कूटी को बरामद किया है। मामला पटना के गर्दानीबाग थाना क्षेत्र का हैं जहां बीते बुधवार को स्कूटी सवार युवक को बाइक सवार दो अपराधियों ने पिस्टल के बल पर स्कूटी की लूट कर फरार हुए थे जिसकी शिकायत पर पुलिस ने करवाई करते हुए घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल अपराधियो को ढूंढ निकाल उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अपराधियों के पास से लुटे गए स्कूटी, घटना में प्रयुक्त हथियार और तीन अपराधियों को पकड़ा है। सभी अपराधियों को पटना के जक्कनपुर इलाके से गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है वहीं पकड़ में आए अपराधी सूखे नशे की लत को पुरा करने के लिए घटना को अंजाम दिया है ऐसी बात कहीं जा रही है फिलहाल पुलिस अपराधियो से पूछताछ कर आगे की जानकारी इकट्ठा कर रही है।
