जन्मदिन पर पीएम मोदी ने लिया मां का आर्शिवाद, केजरीवाल और ममता ने भी दी बधाई
अमृतवर्षाः पीएम मोदी का आज जन्मदिन है। अपने जन्मदिन पर उन्होंने अपनी मां का आर्शिवाद लिया। उनके जन्मदिन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी जन्मदिन की बधाई दी है। पीएम मोदी को राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाला और ममता बनर्जी ने भी जन्मदिन की बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य पर काशीवासियों को उपहार स्वरूप 534 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे. मोदी 17 सितंबर को यानी आज अपने जन्मदिन पर वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचेंगे. उनके आगमन को लेकर युद्धस्तर पर काम किया जा रहा था. उनके जन्मदिन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बधाई दी है. केजरीवाल ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई…मैं उनकी लंबी आयु की कामना करता हूं…पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी पीएम नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं हैं. राहुल गांधी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बधाई!