16 अप्रैल को गया और पूर्णिया में जनसभा करेंगे पीएम मोदी, नवादा में आदित्यनाथ और जमुई में राजनाथ मांगेंगे वोट

पटना। देशभर में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब महज 9 दिनों का समय शेष है। पहले चरण में बिहार की चार लोकसभा सीटों पर मतदान होने हैं। ऐसे में इन सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए एनडीए के घटक दलों के तमाम बड़े नेता बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी आगामी 16 अप्रैल को गया के साथ ही पूर्णिया में भी सभा करेंगे। सुबह 10.30 बजे पीएम मोदी गया आएंगे और उसके बाद पूर्णिया पहुंचेंगे। मोदी गया में पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के साथ ही पूर्णिया में संतोष कुशवाहा के समर्थन में रैली करेंगे।
सीएम योगी 15 अप्रैल को नवादा में जनसभा करेंगे
वहीं, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी 15 अप्रैल को नवादा में जनसभा करेंगे। वह डॉ. विवेक ठाकुर के समर्थन में प्रचार करेंगे। इससे पहले केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 14 अप्रैल को जमुई में लोजपा कैंडिडेट अरुण भारती के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। जबकि आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है। इसमें नवादा के साथ ही जमुई, गया और औरंगाबाद में मतदान होना है। इन चारों सीटों पर फ़िलहाल भाजपा और एनडीए के घटक दलों का कब्जा है। इस बार जमुई में लोजपा (रामविलास), गया में हम और औरंगाबाद तथा नवादा में भाजपा के उम्मीदवार हैं। एनडीए ने इसी क्रम में अपने स्टार प्रचारकों को चुनाव मैदान में उतारने का फैसला लिया है और राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ, अमित शाह और नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार करेंगे। उधर, योगी आदित्यनाथ की हिंदूवादी छवि और यूपी में उनके मुख्यमंत्री काल में लिए गए सख्त फैसलों को अब पार्टी अन्य राज्यों में भुनाने की कोशिश में है। योगी की बिहार में काफी लोकप्रियता भी है। ऐसे में पार्टी ने पीएम मोदी के बाद अब योगी को भी नवादा के सियासी समर में चुनाव प्रचार में उतारने के निर्णय लिया है।
2019 में प्रधानमंत्री ने की थी 11 जनसभाएं
सात अप्रैल को नवादा की जनसभा में स्वयं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बात के संकेत दे चुके हैं। उल्लेखनीय है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी नौ बार बिहार आए थे और 11 जनसभाएं की थीं। तब राजग ने बिहार की 40 में 39 सीटें जीती थी। अहम यह है कि बिहार राजग गठबंधन में 2019 की तुलना में अबकी बार दो पुराने सहयोगी की वापसी हुई है। अबकी बार चार सौ पार सीट जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसी क्रम में पार्टी के रणनीतिकार बिहार की 40 की 40 सीट पर राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) की जीत सुनिश्चित करने के लिए बिसात बिछा रहे हैं। बिहार में सात चरण में लोकसभा चुनाव होना है और हर चरण में प्रधानमंत्री की कम-से-कम तीन चुनावी सभा कराने की योजना बिहार भाजपा ने बनाई है। इस गणित से इस बार बिहार में प्रधानमंत्री की अनुमति मिली तो 21 से अधिक जनसभा होने की संभावना है।

About Post Author