बिहार आने के साथ पिछले 10 सालों के काम का हिसाब दे प्रधानमंत्री और गृहमंत्री : मुकेश सहनी

पटना। बिहार की सियासत गरमाई हुई है। लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पारा हाई है। इसी बीच तेजस्वी यादव के द्वारा बीते दिन शेयर की गई एक वीडियो ने राज्य में मछली पॉलिटिक्स शुरु कर दी है। दरअसल, तेजस्वी यादव ने मुकेश सहनी के साथ मछली खाते हुए एक वीडियो शेयर की। जिसके बाद भाजपा नेताओं के द्वारा तेजस्वी यादव को नवरात्रि में मछली खाने का वीडियो जारी करने पर खूब सुनाया गया साथ ही भाजपा नेताओं ने उन्हें केवल सनातन के संतान ही नहीं सनातन के संस्कार को निभाने का भी सलाह दी गई। वहीं इसके बाद तेजस्वी यादव ने भाजपा नेताओं पर पलटवार करते हुए बताया कि, उन्होंने भाजपा के लोगों का आईक्यू लेवल टेस्ट कर रहे थे। वहीं इस मामले में अब वीआईपी प्रमुख ने भी बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है। मुकेश सहनी ने मछली खाने को लेकर उठ रहे सवाल पर कहा कि, इस वीडियो से कुछ लोगों को मिर्ची लगी है। हमने पहले ही कहा था कि वीडियो देख कर मिर्ची लगे तो मिर्ची हमसे मांग लें। उन्होंने कहा कि, किसको कब क्या खाना है यह उसकी मर्जी है। हमने वीडियो के साथ डेट भी मेंशन किया था, 8 अप्रैल की वीडियो थी और नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू हुई है। वहीं इस मामले में तेजस्वी यादव ने कहा था कि, “भाजपाइयों और गोदी मीडिया के भक्तों के आईक्यू का टेस्ट लेने के लिए ही हमने यह वीडियो डाला था और हम अपनी सोच में सही भी साबित हुए। ट्वीट में दिनांकलिखा हुआ है, लेकिन बेचारे अंधभक्तों को क्या मालूम? आख़िर में सहनी जी द्वारा मिर्ची लगने का भी जिक्र किया गया है। वहीं मुकेश सहनी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि, बिहार में प्रधानमंत्री, गृह मंत्री सब आ रहे हैं। सभी आएं उनका स्वागत है। लेकिन जब आ रहे हैं तो जनता को 2014 में किए गए वादों का हिसाब भी दें। 2014 में आपने(पीएम मोदी) जो वादे किए थे उनमें से कितने वादे आपने 10 सालों में पूरा किया है जनता को इस बारे में बताएं। कहा था कि मोतिहारी का चीनी मिल चालू करेंगे, क्या हुआ चीनी मिल चालू हुआ? कहा कि, बिहार को स्मार्ट सिटी बनाएंगे क्या स्मार्ट सिटी बना? जो आपने वादा किया था वह पूरा किया की नहीं वह बताइए।

About Post Author

You may have missed