October 24, 2024

पीएम मोदी ने बैंको के विलय को बताया साहसिक कदम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नई दिल्ली में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) की नींव रखी। कॉमर्स मिनिस्ट्री के एक बयान के मुताबिक इस सेंटर में उपलब्ध कराई गई सुविधाएं अंतरराष्ट्रीय स्तर की होगी। आईआईसीसी की आधारशीला रखने के इस कार्यक्रम में पीम मोदी ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था आठ प्रतिशत से अधिक दर से वृद्धि कर रही है और ये अगले 5-7 साल में पांच हजार अरब डॉलर की हो जाएगी। बैंक ऑफ बडौदा, देना बैंक और विजय बैंक के विलय की घोषणा का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस सरकार के पास कड़े फैसले लेने का साहस है।उन्होंने आगे कहा कि अस्सी प्रतिशत मोबाइल फोन अब देश में बनने लगे हैं। इससे विदेशी मुद्रा खर्च में तीन लाख करोड़ रुपये की बचत हुई है। उन्होंने आगे कहा कि देश में आईटी और खुदरा क्षेत्र में बड़ी संख्या में रोजगार सृजन हुआ है। इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर राष्ट्रीय और अन्तराष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों, बैठकों, सम्मेलनों, प्रदर्शनियों और बिजनस एक्सपो के लिए इसका आकार और गुणवत्ता में दुनिया में सर्वश्रेष्ठ होगा।यह दुनिया के टॉप 10 कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर में से एक है और भारत में सबसे बड़ा सेंटर होगा। इस परियोजना से 5 लाख से अधिक रोज़गार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed